प्राकृतिक आपदाएं में मौत, विरोधाभासी आँकड़े
मोदी सरकार में और कुछ तय हो या ना हो, मौत के आँकड़े कभी सटीक नहीं मिल सकते हैं| केंद्र सरकार के ही अलग-अलग मंत्रालय एक ही विषय पर बिल्कुल अलग जानकारी देते हैं, और संसद में कुछ और बताया जाता है| यही हाल प्राकृतिक आपदाओं में मरने वालों के आँकड़े का है| आश्चर्य यह है कि प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है, पर 1 अप्रैल 2025 को लोकसभा में अतारांकित प्रश्न 4962 के लिखित जवाब में गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था, यह मंत्रालय भूस्खलन सहित किसी भी आपदा के कारण मृत्यु/गुमशुदगी व्यक्तियों का डेटा...