अमेरिका को ईरान की खुली धमकी! हम ट्रंप को मारेंगे’, क्रूज मिसाइल तैयार
नई दिल्ली | Iran Threat to Trump: ’इंशाअल्लाह... हम ट्रंप को मारेंगे’ कह कर ईरान ने अमेरिका में हड़कंप मचा दिया है। ईरान के टॉप कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने ऐलान करते हुए कहा है कि, हमने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए सबसे खतरनाक मिसाइल को विकसित कर लिया है। ईरान के शीर्ष कमांडर अमीराली हाजीजादेह ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि जल्द ही वो अपने कमांडर की हत्या का बदला लेंगे। इस धमकी के बाद अमेरिका समेत पश्चिम देशों की चिंता बढ़ गई है। अमीराली हाजीजादेह ने दावा करते हुए कहा है कि,...