बरेली हंगामे के नए ड्रोन वीडियो में सामने आए, गलियों में भागते दिखे प्रदर्शनकारी
उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर के साथ हुए हंगामे के नए वीडियो सामने आए हैं। यह ड्रोन से ली गई तस्वीरें हैं, जिनमें कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस के साथ उलझते और फिर लाठीचार्ज के बाद भागते हुए देखा गया। बरेली पुलिस ने तीन अलग-अलग वीडियो जारी किए हैं। इन वीडियो में देखा गया कि शुरुआत में विशेष समुदाय की भीड़ पुलिस के ऊपर हावी हो रही थी। मौके पर पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने और उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी। इस बीच कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी प्रदर्शनकारियों को रोकने...