दुबई एयरशो में तेजस दुर्घटनाग्रस्त
नई दिल्ली/दुबई। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। आईएएफ ने यह जानकारी दी। टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेज में विमान को ऊंचाई से गिरते और फिर आग के गोले में तब्दील होते देखा जा सकता है। वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ गठित की जा रही है। मार्च 2024 में भी वायुसेना का एक तेजस हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) पोखरण रेगिस्तान में सैन्य अभ्यास ‘भारत शक्ति’ से लौटते समय जैसलमेर में एक...