नई दिल्ली/दुबई। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। आईएएफ ने यह जानकारी दी। टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेज में विमान को ऊंचाई से गिरते और फिर आग के गोले में तब्दील होते देखा जा सकता है।
वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ गठित की जा रही है। मार्च 2024 में भी वायुसेना का एक तेजस हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) पोखरण रेगिस्तान में सैन्य अभ्यास ‘भारत शक्ति’ से लौटते समय जैसलमेर में एक आवासीय कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह 2001 में स्वदेश निर्मित एकल इंजन वाले विमान के पहली बार उड़ान भरने के बाद हुई पहली दुर्घटना थी। उस हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया था।
शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर में, एयरशो में हवाई प्रदर्शन के दौरान उड़ान भरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
आईएएफ ने ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कहा, ‘‘वायुसेना को इस हादसे में हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख है और वह शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ गठित की जा रही है।’’ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भी कहा कि सशस्त्र बल इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।


