election budget

  • बिहार का बजट चुनावी नहीं है

    bihar budget :  ऐसा लग रहा था कि बिहार में चुनावी बजट पेश होगा। इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले बजट एक बड़ा मौका था, जिससे चुनावी मैसेज बनवाने का काम हो सकता था। लेकिन उप मुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया तो वह रूटीन का बजट था। जैसे पिछली बार का बजट था ठीक वैसा ही बजट इस बार भी पेश  किया गया। जैसे हर साल हर राज्य के बजट में बढ़ोतरी होती है वैसे ही बिहार में पिछले साल के मुकाबले साढ़े 13 फीसदी से कुछ ज्यादा...