Emergency 50 Years

  • तो अब इमरजेंसी का भी उत्सव होगा!

    सत्ता की राजनीति देश को कहां तक ले जाएगी इसकी कई मिसालें इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने के मौके पर पिछले कुछ दिनों में देखने को मिली हैं। लोग खुल कर इमरजेंसी का बचाव करते दिखे और बौद्धिक तर्कों के साथ उसकी तारीफ करते भी दिखे। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि उनको केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध करना था। चूंकि नरेंद्र मोदी की सरकार इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर ‘संविधान हत्या दिवस’ के नाम पर पूरे देश में कार्यक्रम कर रही है तो मोदी विरोधी जमात को इमरजेंसी के पक्ष में खड़ा होना था। यह...