अब एक नए दिवस की तैयारी
आमतौर पर सरकारें अच्छे कामों या अच्छी यादों की जयंती मनाती है। लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बुरी यादों की भी जयंती मनाने का चलन शुरू कर चुकी है, जिसे और बढ़ाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाना शुरू किया है। सोचें, विभीषिका दिवस कौन मनाता है? सबको पता है कि विभाजन में कितनी हिंसा हुई थी, कितने परिवार उजड़े थे और कितने लोग मारे गए थे। वह इस देश की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है। लेकिन उसको भुलाने की बजाय याद करने का क्या मतलब है? क्या...