फ्रांस में चक्रवात चिडो ने बरपाया कहर
पेरिस। फ्रांस के मायोट में आए विनाशकारी तूफान चिडो (Cyclone Chido) से मची तबाही पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। साथ ही उन्होंने हरसंभव मदद की पेशकश की। पीएम मोदी की संवेदनाओं का सम्मान करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आभार व्यक्त किया। चिडो एक विनाशकारी तूफान था, जिसने शनिवार को फ्रांसीसी द्वीपसमूह मायोट में तबाही मचाई थी। फ्रांस के अनुसार, चक्रवात चिडो 90 से अधिक वर्षों में मायोट में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान था। प्रलयकारी हवाओं ने पूरे पड़ोस को तहस-नहस कर दिया, बिजली के ग्रिड को नष्ट कर दिया और अस्पतालों, स्कूलों और हवाई...