लखनऊ : एनकाउंटर पर अखिलेश यादव को सत्ताधारी दल के नेताओं ने घेरा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल एक और अभियुक्त अनुज प्रताप सिंह का सोमवार को एनकाउंटर हो गया। इसके बाद से यूपी की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। इस पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और मृतक के पिता-बहन ने भी सवाल उठाए हैं। वहीं, अखिलेश यादव को प्रदेश सरकार के सहयोगी दलों ने घेरा है। एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को धूमिल...