अतिक्रमण हटाने पर हिंसा
नई दिल्ली। दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हिंसा भड़क गई। फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अदालत के आदेश पर जब दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की टीम अतिक्रमण हटाने पहुँची, तो लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी की, बैरिकेड तोड़े और एक लाउडस्पीकर को नुकसान पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, मंगलवार और बुधवार की रात चलाए गए अभियान के दौरान 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने एमसीडी और पुलिस टीम पर पथराव किया। हिंसा में एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि झड़प के दौरान एक...