England women team

  • इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड पांच विकेट से हराया, सीरीज भी जीती

    ब्रिस्टल | लॉरेन बेल (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी उसके बाद नैट साइवर-ब्रंट नाबाद (76) और एमी जोन्स (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने वर्षा बाधित तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली है। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने शुरुआत अच्छी नहीं रही एक समय 33 के स्कोर पर उसने अपने तीन विकेट गवां दिये थे। टैमी ब्यूमोंट (शून्य), कप्तान हीथर नाइट (9) और मैंया बाउचिर (19) रन बनाकर आउट हुई।...