धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया से ब्रेक नहीं ले पा रहीं ईशा देओल
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके जाने से उनके परिवार को बहुत गहरा दुख पहुंचा है और परिवार का हर सदस्य इस समय बेहद उदास है। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी अपने पिता की मौत से पूरी तरह टूट चुकी हैं। लेकिन काम की कुछ पुरानी प्रतिबद्धताओं की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पड़ रहा है। ईशा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख साझा किया है। साथ ही, उन्होंने अपने फैंस से गुजारिश की है कि वे उनकी स्थिति को समझें कि...