Faisal Shinozada

  • 19 बाउंड्री के साथ 163 रन की पारी! फैसल शिनोजादा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

    अफगान बल्लेबाज फैसल शिनोजादा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। शिनोजादा ने शुक्रवार को आयरलैंड के विरुद्ध सुपर सिक्स के मुकाबले में 142 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 18 चौकों के साथ 163 रन की पारी खेली।   इसी के साथ शिनोजादा वनडे फॉर्मेट में पुरुषों के अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अफगानी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड करीम जनत के नाम पर था, जिन्होंने 5 फरवरी 2016 को फिजी के विरुद्ध 132 गेंदों में 156 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 12...