Fasttag annually

  • सालाना फास्टैग जारी करेगी सरकार

    नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स देने के लिए सालाना पास लॉन्च करने की घोषणा की है। इस साल 15 अगस्त से इसे लागू किया जाएगा। गडकरी ने कहा है कि निजी वाहन के मालिक तीन हजार रुपए सालाना का पास बना सकते हैं। इसमें वे दो सौ बार टोल पार कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि 50 रुपए न्यूनतम अगर एक टोल पर लगता है तो दो सौ बार टोल पार करने का खर्च 10 हजार रुपए आता है। सालाना पास से यह काम तीन हजार रुपए में...