नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स देने के लिए सालाना पास लॉन्च करने की घोषणा की है। इस साल 15 अगस्त से इसे लागू किया जाएगा। गडकरी ने कहा है कि निजी वाहन के मालिक तीन हजार रुपए सालाना का पास बना सकते हैं। इसमें वे दो सौ बार टोल पार कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि 50 रुपए न्यूनतम अगर एक टोल पर लगता है तो दो सौ बार टोल पार करने का खर्च 10 हजार रुपए आता है। सालाना पास से यह काम तीन हजार रुपए में हो जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर फास्टैग की सालाना योजना का ऐलान किया। उन्होंने इसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और परेशानी मुक्त यात्रा की दिशा में परिवर्तनकारी कदम करार दिया और साथ ही इस पास की फीस, अवधि, दूरी और अन्य शर्तों की भी जानकारी दी।
माना जा रहा है कि इससे मेट्रो शहरों में रोज दफ्तर आने जाने वालों को बार बार टोल टैक्स देने के लिए टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल सकता है। निजी गाड़ियों के लिए यह पास 15 अगस्त से प्रभावी होगा। इसे राजमार्ग यात्रा ऐप, एनएचएआई की वेबसाइट और परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट के जरिए एक्टिव और रिन्यू किया जा सकेगा। सरकार ने बताया है कि इसके लिए एक लिंक का विकल्प भी जल्दी ही मिलेगा।