नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टेलीफोन पर हुई बातचीत को लेकर सरकार की ओर से जो दावा किया गया है उस पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस ने एक बार फिर भारत की विदेश नीति की विफलता का दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसीम मुनीर के साथ लंच कर रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ओर से दिए गए बयान पर कांग्रेस ने बुधवार को कहा, ‘पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिफ मुनीर आज राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच करेंगे। यह भारत की कूटनीति के तिहरा झटका है। मुनीर पाकिस्तानी सरकार के मुखिया नहीं है। उनके भड़काऊ भाषणों ने पहलगाम हमले की जमीन तैयार की थी’।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘अमेरिकी सेंट्रल कमांड के चीफ जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंक विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को शानदार सहयोगी बताया। पाकिस्तान जिसने ओसामा बिन लादेन को शरण दी, वो शानदार सहयोगी कैसे बन सकता है? पाकिस्तान शानदार अपराधी है। अपराधी को सहयोगी कहना भारत के लिए झटका है’। रमेश ने कहा, ‘तीसरा झटका राष्ट्रपति ट्रंप के ऑपरेशन सिंदूर को रोकने और भारत व पाकिस्तान के बीज सीजफायर का 14 बार श्रेय लेना है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार को साधन के तौर पर इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मई के बाद से कुछ नहीं कहा। इसलिए ये भी झटके की तरह है।
जयराम रमेश ने सर्वदलीय बैठक की मांग दोहराते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के दौरे से लौट कर सर्वदलीय बैठक करें। ट्रंप के साथ उनकी बातचीत को सभी के सामने रखें। उन्हें राष्ट्र को विश्वास में लेना चाहिए’। जयराम रमेश ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी को अपने तीन देशों के दौरे से लौटने के तुरंत बाद ही सर्वदलीय बैठक करनी चाहिए। ताकि देश को जानकारी दी जा सके कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से क्या कहा। उन्हें राष्ट्र को विश्वास में लेना चाहिए’। उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत पर व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान भारत के बयान से अलग है।