फील्ड मार्शल मुनीर के मायने!
ईश्वर करें मैं गलत साबित होऊं! लेकिन झूठ के अपने महासागर में मेरा यह अनुमान नोट रखें कि पाकिस्तान अब पूरी तरह उन्मादी, आतंकी हो गया है। पूरा पाकिस्तान अब सेना व आईएसआई के कश्मीर एजेंडे के अधीन है। ऐसा 2031 तक फील्ड मार्शल मुनीर के सेना की कमान संभाले रहने तक रहेगा। भारत को पाकिस्तान से लड़ाई के लिए और कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों के लिए अब चौबीसों घंटे तैयार रहना चाहिए। ढाई दिन की एक सैनिक जोर आजमाइश में जनरल मुनीर का फील्ड मार्शल बनना बहुत गंभीर और मायने वाली बात है। रॉयटर्स की 20 मई की...