Film Homebound

  • लॉस एंजिल्स में हुई ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग

    फिल्म 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हाल ही में इसकी स्क्रीनिंग लॉस एजिंल्स में हुई, जिसमें नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर ने शिरकत की। शुक्रवार को करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए उनका आभार व्यक्त किया। करण ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनके साथ उन्होंने लिखा कि 'होमबाउंड' की यात्रा अब विश्वभर में जारी है और इस बार लॉस एंजिल्स में इसकी स्क्रीनिंग हुई, जिसमें नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर, फिल्म की टीम और कलाकार मौजूद थे। आज मैं बहुत खुशी और दिल से आभारी हूं कि बेला जी (नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर) हमारी...