Firoz Khan

  • फिरोज खान के सामने न्यूड हुई थी सेलिना जेटली

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) ने एक सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल करने वाले यूजर को करारा जवाब दिया है। दरअसल, यूजर ने दावा किया था कि वह पिता (Firoz Khan) और बेटे (फरदीन खान) दोनों के साथ सोई थी। बता दें, सेलिना ने 2003 में दिवंगत अभिनेता-फिल्म निर्माता फिरोज खान की फरदीन खान अभिनीत 'जानशीन' से हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में कदम रखा था। उमैर संधू (Umair Sandhu) नाम के यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (Fardeen Khan) के साथ सो चुकी...