ल़ॉकडाउन में चमकदार जी-20 जमावड़ा!
जी-20 डायरी: दिल्ली की जनता को लॉकडाउन के दिन या दहो आ रहे हैं। मैं बतौर पत्रकार वहां हूं जहाँ एक्शन होगा, बल्कि कहिये कि उसके आसपास हूं। मैं जी-20शिखर सम्मेलन को करीबि से आब्जर्व करते हुए हूं। मैं इस डायरी में अगले दो दिनों डिप्लोमेसी, राजनीति और नेताओं की गलबहियों की बात नहीं करूगी। क्योंकि डिप्लोमेसी के नाम पर जी-20 के शिखर सम्मेलन में क्या हासिल होगा, विश्व नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की गहबहियां कैसी क्या होगी यह आपको टीवी चैनलों, ख़बरों और व्हाट्सएप ग्रुपों से थोक में मालूम होगा। मैं चाहूंगी कि मुझे खुद वह समझ आए जो...