सलमान की फिल्म पर चीन नाराज
नई दिल्ली। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई भारतीय सैनिकों की हिंसक झड़प पर बनी सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद चीन ने इस पर आपत्ति जताई है। चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि इस फिल्म का अभी रिलीज होना ठीक नहीं होगा। हालांकि भारत सरकार के सूत्रों ने कहा है कि इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है। कहा गया है कि भारत में कलाकारों को रचनात्मक स्वतंत्रता है। गौरतलब है कि गलवान संघर्ष पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ नाम से फिल्म बनी है, जिसमें सलमान खान हीरो हैं और वे...