Ganesh festival

  • सार्वजनिक गणेश उत्सव अब विश्वव्यापी

    विगत कुछ वर्षों से चीन सहित कई देशों से कई प्रकार की कृत्रिम मूर्तियों को भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है, जिससे लाखों करोड़ों का व्यापार हो रहा है।  मगर हमारे देशी शिल्पकारों को इससे नुकसान हो रहा है। हमें किसी भी हाल में मिट्टी या गाय की गोबर की बनी मूर्तियों की ही पूजा करनी चाहिए यही शास्त्रीय है बाकी अपूज्य मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए। ये पर्यावरण के लिए भी बहुत नुकसान दायक है और हमारी आस्था के साथ भी खिलवाड़ होता है। ‎त्वमक्षरं परमं वेदितव्यं त्वमस्य विश्वस्य परं निधानम् ‎त्वमव्ययः शाश्वतधर्मगोप्ता सनातनस्त्वं पुरुषो मतो मे...