Genelia

  • जेनेलिया ने बेटे रियान के बर्थडे पर किया भावुक पोस्ट

    बॉलीवुड के मशहूर कपल रितेश देशमुख और जिनेलिया के बड़े बेटे रियान मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अभिनेत्री ने रियान के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया। अभिनेत्री ने रियान के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनके साथ उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे रियान, ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो कि हम तुम्हारा पहला जन्मदिन मना रहे थे और आज तुम ग्यारह साल के हो गए...मैं तुम्हें बड़ा होते देख रही हूं कि तुम अपनी सोच, फैसले और राह चुनने के लिए काबिल हो गए हो। अब तुम्हें मेरी उतनी जरूरत नहीं, जितनी...