ग्लेन मैक्सवेल ने लिया वनडे फॉर्मेट से संन्यास
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मैक्सवेल ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और अन्य ग्लोबल टी20 प्रतिबद्धताओं पर फोकस करने के लिए ये कदम उठाया है। मैक्सवेल ने अगस्त 2012 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। इस फॉर्मेट में उन्होंने 149 मैच खेले। मैक्सवेल ने वनडे करियर में कुल 3,990 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक, चार शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। मैक्सवेल ने 4 मार्च 2025 को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आखिरी वनडे मैच खेला था। मैक्सवेल चाहते हैं कि वह...