गोल्ड कार्डः चीन है वित्तीय उलटफेर की तैयारी में!
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चीन दुनिया भर के देशों को इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रहा है कि वे शंघाई गोल्ड एक्सचेंज के जरिए सोने की खरीद-बिक्री करें। योजना यह है कि अन्य देशों के सोने का भंडार चीन में बनाया जाए। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रयास पिछले कुछ महीनों में तेज किया गया है और दक्षिण-पूर्व एशिया के कम-से-कम एक देश ने इसमें रुचि दिखाई है। (China courts foreign gold reserves to boost global clout) विश्लेषकों के मुताबिक यह कदम सफल हुआ, तो इससे वैश्विक वित्तीय प्रणाली में एक बड़े उलटफेर की शुरुआत हो जाएगी। दरअसल, इस...