पहुंच से बाहर सोना
नौ कैरेट और 14 कैरेट के गहनों की शायद ही पहले कभी मांग रही हो, जैसी अब है। जबकि नौ कैरेट सोने का भाव भी प्रति दस ग्राम लगभग 35 हजार रुपये और 14 कैरेट सोने का तकरीबन 59 हजार रुपये है। भारत में स्वर्ण के रिटेल कारोबारियों की उम्मीद अब हलके जेवरात पर टिकी है। कारण सोने का इतना महंगा हो जाना है, जिससे भारत के महंगे गहने अब आम उपभोक्ताओं की पहुंच से बाहर हो गए हैं। नौ कैरेट और 14 कैरेट के गहनों की शायद ही पहले कभी ऐसी मांग रही हो, जैसी अब बनी है। जबकि...