Gold-Silver

  • बढ़ते वैश्विक तनावों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में तेज उछाल

    बढ़ते वैश्विक तनावों के बीच सोने और चांदी ने मंगलवार के कारोबारी सत्र में एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। एमसीएक्स पर कीमती धातुओं की कीमतें पिछले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। गोल्ड फरवरी वायदा 1,47,996 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, तो वहीं सिल्वर मार्च वायदा 3,19,949 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना जहां रिकॉर्ड 1,45,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, तो वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी 3,01,315 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड...

  • मजबूत मांग के कारण सोना-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज

    डोमेस्टिक फ्यूचर मार्केट में सोना-चांदी की कीमतों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। मजबूत स्पॉट डिमांड और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद निवेशकों के सेंटीमेंट को बढ़ाने में प्रभावी रही, जिसकी वजह से कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का रुझान रहा। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सोने की दिसंबर वायदा कीमतें 0.39 प्रतिशत की तेजी के बाद 1,25,999 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। वहीं, चांदी की दिसंबर वायदा कीमतें 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,63,849 प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी। मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा, "एमसीएक्स पर सोने...