Gujarat assembly elections

  • गुजरात बचाने के लिए ईडी?

    आखिरकार राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईड़ी ने अदालत में चार्जशीट दायर कर दी? सोचें, कितनी पूछताछ, कितने साल बाद यह किया? सवाल है इन्हें चार्जशीट से पहले जेल में क्यों नहीं डाला? जबकि हर मामले में ईडी ने ऐसा किया है? सरकार को डालना चाहिए सोनिया और राहुल को जेल में। ताकि सियासी पारा सौ डिग्री पहुंचे और इतिहास लिखा जाए कि मोतीलाल-जवाहरलाल की जेल यात्रा से सोनिया-राहुल की जेल यात्रा तक! एक थी अंग्रेज सरकार और एक थी मोदी सरकार! स्वाभाविक था जो इस सप्ताह कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन...