Gujarat elections

  • दिल्ली के नेता गुजरात चुनाव कैसे लड़ाएंगे?

    राहुल गांधी को पता नहीं किसने समझा दिया है कि गुजरात में उनकी पार्टी के आधे नेता भाजपा से मिले हैं या भाजपा के लिए काम करते हैं। लेकिन ये आधे नेता कौन हैं यह न तो राहुल गांधी को पता है और न उनको समझाने वालों को इसकी जानकारी है। कोई एक महीना पहले राहुल गांधी गुजरात गए थे तो उन्होंने कहा था कि 30-40 ऐसे नेताओं की पहचान करके उनको पार्टी से निकालना होगा। लेकिन एक महीने में वे ऐसे नेताओं की पहचान नहीं कर पाए हैं। अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात का अगला...