head constable
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीदों के परिजनों को मदद देने की अपनी नीति पर चलते हुए बुधवार को विधानसभा में ऐलान किया कि सरकार रतन लाल के परिवार को हर संभव मदद देगी। उन्होंने कहा- सरकार उनके परिवार को मदद के तौर पर एक करोड़ रुपए की राशि देगी और साथ ही एक नौकरी भी देगी। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का तीन दिन का सत्र सोमवार से शुरू हुआ था। मदद का ऐलान करने के बाद केजरीवाल हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने डीसीपी दफ्तर में पहुंच कर हालात का जायजा लिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सत्र की कार्यवाही के आखिरी दिन बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा कि दिल्ली सरकार दंगों के दौरान मारे गए हेड कांस्टेबल रतनलाल के आश्रितों को एक करोड़ रुपए की मदद देगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक आदमी को नौकरी भी देगी। केजरीवाल ने सत्र के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता हिंसा नहीं चाहती है। यह सब आम आदमी पार्टी के द्वारा नहीं किया गया है। यह सब उत्पात असामाजिक तत्वों के द्वारा किया है। केजरीवाल ने यह दावा भी किया कि दंगा करने वाले बाहरी… Continue reading रतनलाल के परिवार को करोड़ रु देगी सरकार
दिल्ली में हिंसा में मारे गये राजस्थान में सीकर जिले के हैड कांस्टेबल रतनलाल को केंद्र सरकार ने शहीद का दर्जा दिया है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर झड़प के दौरान हेड कॉन्स्टेबल मारा गया