असम में मुस्लिम शादी व तलाक का पंजीयन होगा
गुवाहाटी। असम विधानसभा मुस्लिम विवाह और तलाक को लेकर एक अहम विधेयक पास किया है। राज्य की हिमंत बिस्व सरमा सरकार ने गुरुवार, 29 अगस्त को विधानसभा में मुस्लिम विवाह और तलाक रजिस्टर करने वाले 90 साल पुराने कानून, असम मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1935 को रद्द करने का विधेयक पास किया। इसकी जगह जो नया कानून आया है उसका नाम, असम कंपल्सरी रजिस्ट्रेशन ऑफ मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स बिल, 2024 है। पुराना कानून रद्द किए जाने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों को शादी और तलाक का पंजीयन करना जरूरी होगा। 22 अगस्त को असम कैबिनेट ने...