हजारों ‘दीदियों’ के हाथों तैयार हर्बल गुलाल से गुलजार हुआ झारखंड का होली बाजार
Jharkhand Herbal Gulal : झारखंड के होली बाजार में इस बार सखी मंडलों की दीदियों के हाथों तैयार हर्बल गुलाल की बहार है। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) से संबद्ध सखी मंडलों से जुड़ी गांव-गांव की दीदियों ने फूल, फल और पत्तियों से बड़े पैमाने पर गुलाल तैयार किया है। जेएसएलपीएस ने इन्हें ‘पलाश’ ब्रांड के तहत राज्य भर के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। यह शत-प्रतिशत इको-फ्रेंडली उत्पाद है और लोगों को खूब भा रहा है। (Jharkhand Herbal Gulal) जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कंचन सिंह ने बताया कि प्राकृतिक रूप से बनाए गए गुलाल...