हिन्दू के नाम पर धोखा दशकों से!
भाजपा नेताओं ने विविध प्रकार के हिन्दू-विरोधी बौद्धिकों, सिद्धांतकारों, सरपरस्तों को पुरस्कृत किया है। जबकि सचेत हिन्दू बौद्धिकों, सिद्धांतकारों, पत्रकारों को उपेक्षित, लांछित और दंडित तक किया है। ऐसे विशिष्ट व्यक्ति भी, जिन्होंने सांप्रदायिकता और सेक्यूलरिज्म की बहस में संघ-भाजपा का बचाव, तथा इन्हें बड़ा सहयोग भी दिया था। इस के बावजूद संघ-भाजपा सत्ताधारियों द्वारा इन्हें प्रायः निंदित, और हो सके तो समाप्त तक किया, या होने दिया जा रहा है। दुर्लभ हिन्दू लेखक, विद्वान भी छीजने, लुप्त होने छोड़ दिए गये हैं। हिन्दू पीड़ा का कारोबार -3 पत्रकार संदीप देव की अन्वेषणात्मक रिपोर्ट 'हिन्दू आतंकवाद के आर्किटेक्ट की हार'...