हिजाब विवाद का राजनीतिक पक्ष
बिहार में शुरू हुआ हिजाब विवाद थम नहीं रहा है। इस विवाद के केंद्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आयुष की एक चिकित्सक नुसरत परवीन हैं। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र देते हुए नुसरत के चेहरे से हिजाब नीचे खींच दिया था। सार्वजनिक मंच पर नीतीश कुमार ने जो किया उसे किसी भी तर्क से जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है। हालांकि करने की कोशिशें हो रही हैं। उनकी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री जमा खान ने नुख्यमंत्री का बचाव किया तो विपक्ष के सांसद पप्पू यादव ने भी बचाव किया। उनकी पार्टी ने विवाद को अनावश्यक बताते हुए कहा कि...