हिजाबः ताकि बढ़े कट्टरपंथ!
हिजाब का मुद्दा वापिस चर्चा में है। इस बार मामला केरल में तिरुवनंतपुरम स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का है। यहां 26 जून को सात मुस्लिम छात्राओं ने ऑपरेशन थिएटर में हिजाब पहनने की आज्ञा नहीं मिलने पर उनकी मजहबी मान्यताओं के अनुरूप, विकल्प के तौर पर लंबी आस्तीन वाली 'स्क्रब जैकेट' और 'सर्जिकल हुड' पहनने की अनुमति मांगी है। कॉलेज प्रशासन ने रोगियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए ऑपरेशन थिएटरों के भीतर 'विसंक्रमित प्रोटोकॉल' और 'अंतरराष्ट्रीय पोशाक संहिता' मानदंडों का हवाला देकर इस मांग का विरोध किया है। कॉलेज अधिकारियों का कहना है, "परिसर में किसी भी समुदाय के...