पटना/नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर नीतीश की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। बताया जा रहा है कि मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने के विवाद के बाद धमकियां मिल रही हैं। इस बीच यह विवाद पाकिस्तान तक पहुंच गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर हुसैन अंद्राबी ने इस पर टिप्पणी की है।
अंद्राबी ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता का मुस्लिम महिला का जबरन हिजाब हटाना बेहद गलत है। भारत ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं भारत में मुस्लिम महिलाओं के अपमान को सामान्य बनाने का खतरा पैदा करती हैं। साथ ही मुस्लिमों के प्रति असहिष्णुता को बढ़ावा देती हैं। गौरतलब है कि सोमवार, 15 दिसंबर को बिहार में आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर नुसरत से हिजाब के बारे में पूछा और बाद में खुद उसका हिजाब हटा दिया।
इस विवाद के बाद नीतीश की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बाद एसएसजी ने नीतीश की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया। पाकिस्तान के एक डॉन शहजाद भट्टी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके नीतीश को धमकी दी थी और मांफी की मांग की थी। शहजाद भट्टी ने कहा था, “बिहार में जो हुआ, वह सबने देखा। एक बड़े पद पर बैठा व्यक्ति एक मुस्लिम महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करता है। उसके पास अभी भी वक्त है कि उस बच्ची और महिला से माफी मांग ले। अगर माफी नहीं मांगी गई, तो फिर ये मत कहना कि चेतावनी नहीं दी थी।
इस वीडियो के बाद पटना के आईजी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। धमकी से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट की जांच भी कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट में असामाजित तत्वों द्वारा नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाने की आशंका जताई है। इस बीच भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार का समर्थन किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं किया है।


