पहाड़ी इलाकों में बरसात से आफत
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के राज्यों में और देश के उत्तरी हिस्सों के पहाड़ी इलाकों में मानसून की बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। कई जगह रास्ते बंद हैं और रेल रूट भी प्रभावित हुआ है। त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और असम के दक्षिणी हिस्से में कई जगहों पर तेज बारिश के चलते भूस्खलन हुआ, जिससे रेलवे लाइन बंद हो गया। इस वजह से लगातार पांच दिन से ट्रेन सर्विस बाधित हो रही है। ऐसे ही उत्तराखंड के सोनप्रयाग में शुक्रवार देर रात तेज बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है। इस वजह से केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है। रास्ते से मलबा...