हिंदूफोबिया खत्म कराना जरूरी
प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकन-समोअन मूल की हिंदू धर्म मानने वाली तुलसी गबार्ड को डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलीजेंस बनाया है। वे सीआईए और एफबीआई से लेकर एनएसए तक 18 खुफिया एजेंसियों की प्रमुख बनी हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को एफबीआई का प्रमुख बनाया है। उप राष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलकुरी भारत के आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं, जिन्हें उप राष्ट्रपति वेंस अपना आध्यात्मिक गुरू और मार्गदर्शक भी मानते हैं। भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को ट्रंप ने इलॉन मस्क के साथ डीओजीआई...