असम और पुड्डुचेरी में मिले एचएमपीवी संक्रमित मरीज
नई दिल्ली। कोरोना वायरस जैसे लक्षण वाले ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी एचएमपीवी से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या देश में 16 मामले हो गई है। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। वहां 10 महीने का बच्चा संक्रमित मिला है। बच्चे का डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी, जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को दूसरा केस पुड्डुचेरी में मिला। वहां एक तीन साल का बच्चा एचएमपीवी से संक्रमिक पाया...