बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को ‘खटकती’ है, वजह कर देगी हैरान
लॉस एंजिल्स। गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज (Selena Gomez) की मां मैंडी टीफी (Mandy Teefey) को बेटी की लोकप्रियता खटकती है। अटपटी बात है लेकिन वजह व्यावहारिक है। मां को लगता है कि प्रसिद्धि की वजह से वो आम सी चीजें नहीं कर पातीं। मसलन, शॉपिंग, घूमना फिरना या डिज्नी लैंड की सैर! टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी में मुश्किल हालात में पाली पोसी बेटी अब करोड़ों कमाती है। हर तरह की लग्जरी है लेकिन इस सिंगल पैरेंट को वो बिंदास दौर खलता है। उन्होंने ग्लैमर्स 2024 वूमन ऑफ़ द ईयर अंक में बताया: "हम पहले कुछ लेने के लिए जाते थे और...