राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बेटी सेलेना गोमेज की लोकप्रियता मां को ‘खटकती’ है, वजह कर देगी हैरान

Image Source: Google

लॉस एंजिल्स। गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज (Selena Gomez) की मां मैंडी टीफी (Mandy Teefey) को बेटी की लोकप्रियता खटकती है। अटपटी बात है लेकिन वजह व्यावहारिक है। मां को लगता है कि प्रसिद्धि की वजह से वो आम सी चीजें नहीं कर पातीं। मसलन, शॉपिंग, घूमना फिरना या डिज्नी लैंड की सैर! टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी में मुश्किल हालात में पाली पोसी बेटी अब करोड़ों कमाती है। हर तरह की लग्जरी है लेकिन इस सिंगल पैरेंट को वो बिंदास दौर खलता है। उन्होंने ग्लैमर्स 2024 वूमन ऑफ़ द ईयर अंक में बताया: “हम पहले कुछ लेने के लिए जाते थे और बस वहां घूमते थे और फिर खरीदारी कर कुछ अतरंगी चीज़ें करते थे, लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर सकते। फीमेलफर्स्ट डॉट (Femalefirst Dot) को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मां-बेटी की जोड़ी को डिज्नी वर्ल्ड जाना भी पसंद था, लेकिन उन्होंने कहा कि इन दिनों उन्हें जनता के बीच से होकर नहीं बल्कि अलग प्रवेश द्वार से जाना पड़ता है और वे उस पार्क को देखना ‘मिस’ करती हैं।

Also Read : सीएम हाउस छोड़ रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

शो का हिस्सा न बनना खटकता है। उन्होंने आगे कहा हमें सबसे अलग पीछे जाना पड़ता है, जहां सभी कुछ मैकेनिकल है, और हमें वास्तव में पार्क से होकर जाने का मौका नहीं मिलता। आप उससे वंचित हो जाते हैं। टीफी कई साल पहले खुद एक कलाकार थीं और उन्होंने तब बताया था कि पहली बार ये जानकर कि बेटी भी अभिनय करना चाहती है उन्हें डर लगा था। उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स (New York Times) को बताया था, “वह मेरे साथ एक रिहर्सल में गई और बिना हिले-डुले पूरी रिहर्सल में बैठी रही। घर लौटते समय, वह चुप रही और फिर उसने कहा, ‘आप जानती हैं, मां, अगर आप इसे इस तरह से करतीं तो यह और भी मजेदार होता।’ और मैंने सोचा, ‘ओह, नहीं। वह एक अभिनेत्री बनने जा रही है। गोमेज शो बिज का बड़ा नाम हैं। उन्होंने एक बार था कि उन्हें यकीन नहीं होता कि वह इतने लंबे समय से शो बिज में हैं।

By NI Entertainment Desk

Get the latest from the Nayaindia Entertainment Desk—exclusive Bollywood scoops, celebrity news, movie reviews, and trending stories to keep you entertained and informed.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *