हांगकांग आगजनी में अब तक 128 लोगों की गई जान
हांगकांग के रिहायशी इलाके में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। एचकेएसएआर सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। बता दें कि जिस जगह पर आग लगी, वहां आठ बिल्डिंग हैं। आठ में से सात इमारतों में भीषण आग लग गई। हालात ये थे कि आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग फिर से न भड़क जाए, इसके लिए एफएसडी ने कुल 304 फायर इंजन और रेस्क्यू गाड़ियां भेजी हैं। आग को दोबारा भड़कने से रोकने के लिए गर्मी या तापमान...