Houthi attacks

  • हूती हमले के कारण एयर इंडिया ने रोकी उड़ान

    नई दिल्ली। एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अबीब के लिए अपनी उड़ानें स्थगित कर दी हैं। हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमलों की वजह से एयर इंडिया ने यह फैसला किया है। गौरतलब है कि तेल अबीब के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार सुबह यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। इस हमले की वजह से दिल्ली से तेल अबीब जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 139 को अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा। हमले के वक्त विमान की लैंडिंग में महज एक घंटा बाकी था। हूती हमले के बाद उड़ानें स्थगित बताया जा...