पहलगाम से हैदराबाद तक
क्या गांधीजी होते तो आज आईपीएल चलने देते? आईपीएल से जुड़ी या उसमें चल रही जुए या सट्टेबाजी पर गांधीजी का क्या रवैया होता? अपन ने उनसे, और खुद से भी सवाल किया कि, क्या आईपीएल में क्रिकेट नहीं खेली जा रही? पहलगाम में हुई दुखद घटना का विरोध हैदराबाद में हुए आईपीएल मैच खेलते खिलाड़ियों ने कंधे पर काली पट्टी बांध कर अहिंसा के आत्मबल से जताया। और सारा देश विरोध की एकजुटता में शामिल दिखा। समाज जीवन और मृत्यु के अनिर्णायक खेल को उसकी पूरी नैसर्गिकता में समझता है। जीवन न तो सोशल मीडिया की भेड़चाल से चलता...