Ilya Zbarny

  • पीएसजी से जुड़ने वाले यूक्रेन के पहले खिलाड़ी बने इलिया जबार्नी

    फ्रांस के मशहूर फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन ने यूक्रेन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इलिया जबार्नी के साथ करार किया है। 22 साल के जबार्नी पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ने वाले पहले यूक्रेनी खिलाड़ी बन गए हैं।  जबार्नी 63 मिलियन यूरो फीस पर पीएसजी से जुड़े हैं। वह छह नंबर की जर्सी पहनेंगे। क्लब से जुड़ने के बाद इलिया जबार्नी ने कहा, "मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्लब, पेरिस सेंट-जर्मेन के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं मैदान पर अपना सब कुछ देने के लिए यहां हूं और अपने पदार्पण और प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। जबार्नी ने डायनेमो कीव अकादमी...