मुनीर है ट्रंप, शी के खास और मोदीजी?
हिसाब से भारतीय सेना, भारत के हर देशभक्त को चीन की सैन्य परेड से जाहिर ताकत पर सोचना चाहिए। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तीन सितंबर को बीजिंग की परेड से न केवल अमेरिका के आगे, उसकी बराबरी की सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया, बल्कि बगल में पुतिन, किम जोंग उन तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, उनके आर्मी चीफ मुनीर सहित दक्षिण एशिया के उन देशों के प्रमुखों को बैठा कर बताया कि भारत अब क्या हैं! मालदीव, नेपाल से लेकर म्यांमार के सैनिक राष्ट्रपति सहित कोई बीस देशों के नेता शी जिनपिंग की बारात के खास मेहमान थे। गनीमत...