भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध दो चीनी नागरिक हिरासत में
महराजगंज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज (Maharajganj) जिले में भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border) पर स्थित सोनौली क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो चीनी नागरिकों (chinese civil) को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) (एसएसबी-SSB) के जवान सीमा पर गश्त और निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्होंने भारत की सीमा की तरफ आ रहे दो चीनी नागरिकों को रोका और उनसे सरहद पर घूमने का कारण पूछा। सूत्रों के मुताबिक, दोनों चीनी नागरिकों से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने...