रोज नए- नए तीर!
ट्रेड डील भारत की भी जरूरत है। इसलिए आयात शुल्कों में कुछ समायोजन करना पड़े, तो उसके लिए भारत को हमेशा तैयार करना चाहिए। मगर ट्रंप प्रशासन की बेज़ा मांगों और बेतुकी बातों को सिरे से ठुकरा दिया जाना चाहिए। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत पर नया तीर चलाया है। यह बेतुकी दलील देते हुए कि भारत 140 करोड़ की आबादी का दम्भ भरता है, लेकिन वह अमेरिका से मक्का खरीदने को तैयार नहीं है। अन्य देशों की हर छोटी- बड़ी प्रतिकूल टिप्पणी पर भड़क उठने वाली नरेंद्र मोदी सरकार अमेरिका को जवाब देने से बच कर चलती...