टी20 में धीमी ओवर गति के लिए भारत, वेस्टइंडीज पर लगा जुर्माना
T20 Match:- त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए भारत और वेस्टइंडीज पर जुर्माना लगाया गया है। भारत पर न्यूनतम ओवर गति से एक ओवर कम होने के कारण मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबकि वेस्टइंडीज पर न्यूनतम ओवर गति से दो ओवर कम रहने के कारण मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने हार्दिक पांड्या और रोवमैन पॉवेल की टीमों को समय भत्ते पर विचार करने के बाद लक्ष्य से क्रमशः एक...