हथकड़ी में भारतीय!
indian migrants : और हथकड़ी केवल हाथों में ही नहीं, पांवों और दिमाग में भी! अमेरिका ने मोदी राज में भारतीयों को सचमुच औकात दिखाई है। बाइडेन प्रशासन के समय भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, रॉ प्रमुख के खिलाफ वारंट जारी हुए। वही ट्रंप प्रशासन ने विश्व को बताया कि तमाम तरह के अवैध घुसपैठियों में उसने इतनी दूर के भारत के लोगों (अपराधी नहीं, यदि होते तो गिरफ्तार कर अदालत में पेश किए जाते) को हथकड़ियों में बांध, सैनिक विमान में भर कर सीधे भारत के भीतर एयरपोर्ट पर छोड़ा। ऊपर से इमीग्रेशन के सर्वोच्च अमेरिकी अधिकारी...